top of page

40

मुस्कुराता चला गया

logo-new-png.png
तन्हाई मेरे दिल में समाती चली गई ,
किस्मत भी अपना खेल दिखाती चली गई ।
महकती फिजा ने कुछ दर्द एसा दिया ,
बस दिल दुखा और मै मुस्कुराता चला गया ।।
और फिर खुद मे खुदी की खोता चला गया

December 13, 2022

मुस्कुराता चला गया

मुस्कुराता चला गया

Read
11
bottom of page